Mouni Roy से लेकर Hina Khan तक Ekta Kapoor की Diwali Party में पहुंचे ये Celebs | वनइंडिया हिंदी

2020-11-14 13

Film producer and TV czarina Ekta Kapoor hosted a Diwali bash at her residence on Thursday with who's who from the industry showing up in their festive best. Mouni Roy, Karishma Tanna, Hina Khan, Karan Patel and Anita Hassanandani were among those who attended the annual party at Ekta's home.

कोरोना काल में भी एकता कपूर ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पार्टी अपने घर पर रखी। एकता कपूर ने गुरुवार 12 नवंबर को दिवाली पार्टी अपने घर पर ऑर्गनाइज की। हालांकि कोरोना काल में बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि एकता कपूर इस बार भी अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखेंगी। इस दिवाली फंक्शन में पिछले साल के मुकाबले काफी कम सेलेब्स दिखें। लेकिन फिर भी यहां टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की।

#EktaKapoor #DiwaliBash2020 #HinaKhan